वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही है संघर्ष,15वें दिन की कमाई देखकर हो जाएंगे हैरान

वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही है संघर्ष,15वें दिन की कमाई देखकर हो जाएंगे हैरान

 नई दिल्ली :  वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एटली की फिल्म होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का संघर्ष जारी है। ओपनिंग डे पर मूवी का कलेक्शन अच्छा था। 11.25 करोड़ की शुरुआत मिलने के बाद इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। सिल्वर स्क्रीन पर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ आने का खास फायदा फिल्म को नहीं मिला।

आमतौर पर वीकेंड पर फिल्म की कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। हालांकि, वरुण धवन की बेबी जॉन पर यह नियम लागू नहीं हो पा रहा है। वीकडे पर खराब प्रदर्शन के बाद वीकेंड पर भी मूवी को कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं मिल पा रही है। 

15वें दिन ऐसा रहा बेबी जॉन का हाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन ने 15वें दिन (Baby John Day 15 Collection) भारत में 0.21 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के लिए एक दिन में करोड़ की संख्या में कमाई करना भी मुश्किल होता जा रहा है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म का अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। दूसरे सप्ताह के अंत में एटली की फिल्म का संघर्ष और ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है।

दूसरे सप्ताह में लगातार कम हो रही है कमाई

बेबी जॉन फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में 36.4 करोड़ की कुल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी। वहीं, दूसरे सप्ताह मूवी के लिए 40 करोड़ क्लब में शामिल होना भी बड़ा चैलेंज बन गया है। 10वें दिन फिल्म ने 0.5 करोड़ की कमाई की। इसके बाद 11वें और 12वें दिन कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और माना जा रहा था कि वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न ले सकती है। हालांकि, 13वें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 0.23 करोड़ पर सिमट गया। इसके बाद 14वें दिन भी आंकड़े में गिरावट हुई और बेबी जॉन ने 0.22 करोड़ का कलेक्शन किया। अब 15वें दिन फिल्म ने 0.20 करोड़ के साथ सबसे कम कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है।

वर्ल्डवाइड और भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड भी वरुण धवन की फिल्म कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड (Baby John Worldwide Collection) कुल 60.15 करोड़ की कमाई की। वहीं, भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 39.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब देखना होगा कि मूवी 40 करोड़ के आंकड़े को कब तक पार कर पाएगी। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments