रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों से गौ तस्करी की खबरें लगातार आती रहती है,गौ तस्करी में संलिप्त तस्करों की हिम्मत इतनी है की वों आए दिन पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा ,गौ तस्करी कर रहे है । सालों से गौ हत्या पर प्रतिबंध है ,ये गैर क़ानूनी है,इससे धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है फिर भी यह गैर क़ानूनी कृत्य तस्करों द्वारा लगातार किया जा रहा है,बिना संरक्षण के इतने लम्बे वक्त से तों ऐसा नही हों सकता । ताजा मामला राजधानी का है, राजधानी के बीचों बीच गौ वंश काटे जा रहे एवं गौ मांस की बिक्री की जा रही ,पुलिस प्रशासन गौ तस्करी एवं गौ वध को रोकने में नाकाम है ऐसे में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय का बयान आया है गौ माता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं, या छोड़ दें छत्तीसगढ़ । अब देखना ये है की मुख्यमंत्री के बयान के बाद पुलिस इस मामलें पर क्या कार्यवाही करती है या फिर जांच के नाम पर महीनों कार्यवाही चलती रहेगी किसी दोषी को सजा नही मिलेगी यदि ऐसा होता है तों फिर ये भाजपा सरकार की नियत और गौ हत्या प्रतिबंध के वादे पर बड़ा प्रश्न चिन्ह होगा,गौ हत्या एवं गौ मांस बिक्री पर सिर्फ बयानों से काम नही चलेगा, मुख्यमंत्री को अपने कथन के अनुसार सख्त कार्यवाही करनी होंगी ।
Comments