रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कठरापाली के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। जिसका सिर और धड़ अलग-अलग पटरियों पर पड़ा था। जिसे देख सब हैरान रह गए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एनटीपीसी के तिलाईपाली से लारा जाने वाली रेलवे लाइन पर कठरापाली गांव के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सिर कटी लाश देखी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना तमनार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर उसकी पहचान डोलेसरा गांव निवासी मनोज श्रीवास के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

आत्महत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि मनोज श्रीवास पहले सैलून चलाता था। अब उसने उसे बंद कर दिया है। मनोज शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी और बच्चे भी पिछले कई सालों से उससे अलग रायगढ़ में रह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments