बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई : चाकू-छुरी रख कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड़ करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई : चाकू-छुरी रख कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड़ करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा :  छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये चाकू-छुरी रख कर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड़ करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इन आरोपियों को पकड़ा है।

दरअसल, 10 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू, छुरी आदि रखे हुए है। साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो भी अपलोड किया हुआ है। सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीन अपचारी बालकों सहित कुल 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू, छुरी आदि हथियार अपने पास रखने व फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किये। प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों का नाम

1. ईश्वर यादव उर्फ बंटी उम्र 21 साल निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

2. भूपेंद्र उर्फ़ शाहिल यादव उम्र 18 साल 02 माह निवासी सर्कस मैदान स्टेशन वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

3. मौसम महिलागें उम्र 19 साल निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

4. राकेश यादव उम्र 25 साल निवासी कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

5. योगेश्वर उर्फ योगेश बंजारे उम्र 21 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. कमल बंजारे उम्र 20 साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

7. शुभम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 24 पटपर भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

8. भानु वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण

9. विनोद कोसले उम्र 19 वर्ष निवासी नीम चौक पटपर भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण

10. अपचारी बालक 03 नफर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments