नक्सल संगठन में सक्रिय 02 महिला सहित कुल 09 हार्डकोर  43 लाख ईनामी नक्सलियों केे द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

नक्सल संगठन में सक्रिय 02 महिला सहित कुल 09 हार्डकोर 43 लाख ईनामी नक्सलियों केे द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

सुकमा : जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 02 महिला सहित कुल 09 नक्सलियों क्रमशः 01. रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का पिता स्व. कोसा (प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा, वर्तमान निवासी बेदरे पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा (छ0ग0), 02. प्रदीप उर्फ रव्वा राकेष पिता स्व. पाण्डू (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरकनगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर (छ0ग0), 03. कवासी सोना पिता मुडा (किस्टाराम एरिया कमेटी एम0आई0 इंचार्ज/एसीएम, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सल्लातोंगा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 04. नवीन उर्फ सोड़ी मंगा पिता भीमा (एओबी सीसीएम उदय का गार्ड कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 05. मड़कम जोगा पिता स्व0 देवा (किस्टाराम एरिया कमाण्ड इनचीफ $ रक्षा षाखा अध्यक्ष/एसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटेमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 06. मुचाकी देवा पिता स्व. गुड्डी (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टी.डी. टीम सदस्य/एसीएम ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोत्ताचेरू थाना भेजी जिला सुकमा, 07. महिला माड़वी सुक्की पिता स्व0 गुज्जा पति मड़कम जोगा (गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर ईनामी 03 लाख) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरेवाया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 08. महिला करतम वेल्ली पिता स्व. देवा पति मुचाकी देवा (गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय प्लाटून नंबर 12 की पार्टी सदस्या, ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हन्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर, हाल मरकनगुड़ा, एवं 09. माड़वी राकेष पिता भीमा (पेद्दाबोड़केल एलओएस पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकनगुड़ा सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अभिषेक वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुरेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी रेंज सुकमा सीआरपीएफ, परमेशवर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा ,वं  सुखविंदर सिंह सहायक कमांडेंट 223 वाहिनी सीआरपी, सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

नक्सल कवासी सोना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा,  नक्सली प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश, मुचाकी देवा पिता गुड्डी, करतम वेल्ली पिता देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली माड़वी राकेश पिता भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना के कार्मिकों की रही विशेष प्रयास।उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता 25,000-25,000/- के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करोये जायेंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments