कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ लोगों के सुविधाओं का ख्याल रखना भी जरुरी  : कलेक्टर दीपक सोनी 

कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ लोगों के सुविधाओं का ख्याल रखना भी जरुरी  : कलेक्टर दीपक सोनी 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय में क़ानून व्यवस्था क़ी बैठक ली। बैठक में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए। आगमी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन तथा धार्मिक आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में क़ानून व्यस्था और शांति बनाये रखने के साथ ही कार्यक्रमों में लोगों क़ी सुविधाओं का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर सोनी ने कहा क़ि आगामी महीनों में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव होने हैं। इसके साथ हीं मेला व बोर्ड परीक्षाएं भी सम्पन्न कराना है।पंचायत चुनाव बहुत ही संघर्षपूर्ण एवं संवेदनशील होते हैं। किसी प्रकार क़ी विवाद या संघर्ष क़ी स्थिति निर्मित होने से पहले ही सम्बंधितों से बात कर समस्या का निराकरण किया जाए। मैदानी अमले त्वरित जवाब व कार्यवाही के लिए तत्पर रहें। पुलिस व राजस्व अधिकारी एक सिक्के के दो पहलु हैं, आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करें और गांव में किसी समस्या या घटना पर त्वरित कार्यवाही करें। टीम भावना से काम करें और हौसला कम न होने दें।उन्होंने कहा क़ि सबसे महत्वपूर्ण सूचना तंत्र को मजबूत करना है। इसके लिए कोटवार और पटेल को सक्रिय करें।

प्रतिदिन उनसे गांव क़ी जानकारी लें। उन्होंने कहा क़ि एसडीएम कम्युनिकेशन प्लान बनाये तथा कार्यालय में वार रूम भी बनाएं। संवेदनशील ग्राम पांचयतो क़ी सूची तैयार कर रैकिंग करें। जमीन सम्बन्धी या समुदाय सम्बन्धी विवादों का पहले ही निराकरण कर लें। इसके साथ ही यदि मतदाता सूची से सम्बंधित कोई समस्या हो तो उसका भी निराकरण पहले से कर लें। सभी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें।

 

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा क़ि पुलिस और राजस्व अधिकारी सेवा भाव से कार्य करें। क़ानून व्यवस्था बनाये रखना दोनों क़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा क़ि हर पंचायत व गांव क़ी जाति-सामुदाय,

प्रभावशाली व्यक्ति, राजनितिक व सामाजिक स्थिति आदि क़ी पुख्ता जानकारी हो। उन्होंने कहा क़ि मतदान केंद्र के आस-पास यदि अवैध शराब निर्माण हो रहा हो तो उसे नष्ट करें।इसीप्रकार बलवा या चाकूबाजी में शामिल लोगों क़ी सूची बनाये। गुंडे या बदमाश जो बार बार अपराध करता है उसे जिला बदर कराएं। उन्होंने बताया क़ि गुंडों व बदमाशों पर निगरानी के लिए अभी से पुलिस क़ी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने कहा क़ि सभी ढाबो क़ी निगरानी करें उनके पार्किंग स्थल क़ी भी जांच करें। 

 

बैठक में अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, सुश्री दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार सहित सभी एसडीएम,एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments