उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास तकिया मस्जिद पर चला बुलडोजर

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास तकिया मस्जिद पर चला बुलडोजर

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को पुलिस प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। महाकाल लोक के पास निजामुद्दीन कॉलोनी के सभी 257 घरों को तोड़ने का शुरू कर दिया जा रहा है। निजामुद्दीन कॉलोनी के बीच में एक तकिया मस्जिद भी थी। इस पर भी बुलडोजर चलाया गया। मस्जिद को जमींदोज करने के लिए तीन बुलडोजर लगाए गए। इस दौरान 200 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारी तैनात रहे। 

सवा दो हेक्टेयर जमीन को कराया जाएगा खाली

जानकारी के अनुसार, महाकाल मंदिर को विस्तार करने के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन को खाली कराया जा रहा है। इसी जमन में निजामुद्दीन कॉलोनी भी बसी थी। यहां के सभी घरों को भी तोड़ा जा रहा है। इस जमीन का उपयोग महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। यहां वाहन पार्किंग भी बनाने का प्रस्ताव है। वर्ष 2028 में आने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए भी इस भूमि का उपयोग किया जा सकता है।

एडिशनल एसपी ने दी ये जानकारी

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई गई है। तकिया मस्जिद को हटाने से पहले धर्मगुरु से चर्चा की गई थी और आपसी सामंजस बैठाया गया था। वहीं एडीएम अनुकूल जैन ने कहा 257 में से करीब 100 निर्माण को हटा दिया गया है कार्रवाई जारी है। धार्मिक स्थल को भी शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है।

महाकाल मंदिर के लिए खाली कराई जा रही जमीन

वहीं जब यह भूमि रिक्त होगी तो इसका उपयोग महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जाएगा या तो यहां पार्किंग बनाई जाएगी या फिर अन्य उपयोगी कार्य होगा। इससे पहले शुक्रवार रात को पुलिस प्रशासन ने मुनादी करवाई। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा लोगों को मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही। यहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए गए थे।

महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत होना है कार्य

एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि इस जमीन पर महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। हाई कोर्ट द्वारा निवासियों की अपील भी खारिज कर दी गई है। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है जिसे खाली करवाना है। स्थानीय लोगों को नोटिस भी दिया गया था।  यहां के निवासियों को कुल 66 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसमें से 32 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments