सेजेस राजिम के एनसीसी कैडेटों ने मनाया विवेकानंद जयंती, विविध कार्यक्रम आयोजित

सेजेस राजिम के एनसीसी कैडेटों ने मनाया विवेकानंद जयंती, विविध कार्यक्रम आयोजित

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / राजिम : राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर के प्रतिष्ठित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गई। 27 छत्तीसगढ़ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशानुसार सेजेस राजिम विद्यालय में युगपुरुष अध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई। विद्यालय के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 45 से अधिक छात्र सैनिकों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित चित्रकला, पोस्टर, भाषण और क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इस अवसर एनसीसी अधिकारी द्वारा आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन व सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के सन् 1976-77 एवं 1978 बैच के 20 भूतपूर्व छात्रों ने भी शिरकत की। भूतपूर्व छात्रों ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानन्द के कृतियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को ज्ञानार्जन और उत्तम चरित्र निर्माण की ओर अभिप्रेरित किया। विवेकानन्द जी के बताए मार्ग पर चलकर देश का युवा सशक्त और सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। विद्यालय के पूर्व छात्रों में अशोक मिश्रा, भारती महाड़िक,नीरजा मिश्रा, महाजन, तानसेन साहू, पन्ना लाल टंडन, मोहन साहू, कमल साहू, एम जफर खान, रामकिशोर गुप्ता, छेदीलाल पठारी, रामानुज गुप्ता, हबीब खान, शफ़ीउल्ला खान आदि शामिल रहे। 

आयोजन में विकासखंड श्रोत समन्वयक फ़िंगेश्वर सुभाष शर्मा, संकुल समन्वयक राजिम धर्मेंद्र ठाकुर, नरेश साहू, नेतराम साहू, कमल सोनकर, डोमन सोनकर, संतोष सूर्यवंशी शिक्षक युवा दिवस का हिस्सा बने। एनसीसी कैडेट सीएसएम वैभव दूबे, तेजेस सोनकर, सी क्यू एम एस शिवम साहू, मुकेश साहू, सार्जेंट उमा वर्मा, विभाष दाऊ, श्रेया ठाकुर एवं अन्य छात्र सैनिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments