Lava ProWatch V1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च,जानिए क्या है शुरुआती कीमत

Lava ProWatch V1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च,जानिए क्या है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली :  Lava ProWatch V1 को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया। स्मार्टवॉच Realtek 8773 चिपसेट और 2.5D GPU 'एनीमेशन इंजन' द्वारा पावर्ड है। ये VC9213 PPG सेंसर से लैस है। इसके बारे में दावा किया जाता है कि ये प्रिसाइज हेल्थ और वेलनेस मॉनिटरिंग ऑफर करता है जिसमें हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग शामिल हैं। ये वॉच असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.85-इंच ऑक्टागोनल डिस्प्ले है और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है।

Lava ProWatch V1 की इंडिया में कीमत और उपलब्धता
भारत में Lava ProWatch V1 की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन के लिए 2,399 रुपये से शुरू होती है। इसे ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रोनिन, मिंट शिनोबी और पीची हिकारी कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है। रोज़ गोल्ड मेटल स्ट्रैप वाले पीची हिकारी वर्जन की कीमत 2,699 रुपये है, जबकि ब्लैक मेटल स्ट्रैप वाले ब्लैक नेबुला ऑप्शन की कीमत 2,799 रुपये है।

कंपनी के मुताबिक, रोज गोल्ड और ब्लैक मेटल वेरिएंट एडिशनल सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आएंगे। इन पर क्रमशः 24 और 48 घंटे के लिए साल्ट स्प्रे टेस्ट किए गए हैं। स्मार्टवॉच के सभी वेरिएंट मौजूदा वक्त में देश भर के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने अभी तक इसकी ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। वॉच के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी।

Lava ProWatch V1 में 60Hz रिफ्रेश रेट, 390 x 450 पिक्सल रेजोल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.85-इंच AMOLED ऑक्टागोनल डिस्प्ले है। ये स्क्रॉल बटन, 100 से ज्यादा वॉच फेसेस और रनिंग और योगा सहित 110 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आता है।

Lava ने जानकारी दी है कि ProWatch V1 एक Realtek 8773 चिपसेट और 2.5D GPU द्वारा पावर्ड है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ट्रांजिशन इफेक्ट्स को बढ़ाता है। ये वॉच VC9213 PPG सेंसर से लैस है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह प्रिसाइज हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग डिलीवर करता है। स्मार्टवॉच यूजर के हार्ट रेट, SpO2 के साथ-साथ स्ट्रेस लेवल और स्लीप साइकल को मॉनिटर करने में मदद करती है।

Lava ProWatch V1 में 270mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में असिस्टेड GPS और ब्लूटूथ 5.3 के साथ-साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट शामिल है। ये इनबिल्ट गेम्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है और इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments