गरियाबंद : छुरा क्षेत्र के रसेला अंतर्गत ग्राम कोचईमुड़ा में कल रात एक जंगली हाथी के पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं कल वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा हाथी का लोकेशन लिया जा रहा था तो दिन में हाथी का लोकेशन पता नहीं चल पाया था।
कल रात जंगली हाथी ग्राम पंचायत रूवाड के आश्रित ग्राम लादाबाहरा के केला बाड़ी में पहुंच गया। और केले के बाड़ी को नुकसान पहुंचाया। वहीं बीजापानी में महेंद्र के घर घुस कर उसके घर को तोड़ दिया है घर के सभी व्यक्ति सुरक्षित वहां से अपनी जान बचाकर निकल गए हैं।
वहीं वन विभाग रात में ही पहुंच कर मानिटरिंग करते हुए हाथी का लोकेशन ले रही है। साथ ही वन विभाग के द्वारा आस पास के गांवों में मुनादी करवा कर लोगों को जंगल न जाने और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
Comments