जैसलमेर: आपने बकरी के चारा खाने की तस्वीरें कई बार देखी होगी। यह सब जानते हैं कि बकरी घास खाती है. लेकिन सरहदी जिले जैसलमेर में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जहां बकरी चारा नहीं बल्कि कांच और सेरेमिक मेंटल के टुकड़े खा जाती है. उनको खाने के बाद जब बकरी बीमार पड़ी तब इस मामले का खुलासा हुआ. पशु चिकित्सालय में बकरी का ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी तादाद में कांच के टुकड़े और सेरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले गए हैं.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर निवासी पशुपालक छगन सिंह की बकरी हाल ही में बीमार हो गई. इस पर वे अपनी बकरी को लेकर जैसलमेर शहर स्थित पशु चिकित्सालय गए. वहां उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उनकी बकरी पिछले 10 दिनों से कुछ भी खा-पी नहीं रही है. चैकअप के बाद डॉक्टर ने बकरी के पेट में कांच के टुकड़े और मेटल के टुकड़े होने की बात बताई. यह सुनकर छगन सिंह को विश्वास नहीं हुआ.
Comments