BSNL यूजर्स की बल्ले -बल्ले,  Jio से आधी कीमत में लाया ये प्लान.. Free कॉलिंग और  मिलेगा इतना कुछ

BSNL यूजर्स की बल्ले -बल्ले, Jio से आधी कीमत में लाया ये प्लान.. Free कॉलिंग और मिलेगा इतना कुछ

BSNL ने एक महत्वपूर्ण घोषणा के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. कंपनी ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसका देश भर में मोबाइल यूजर काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. BSNL ने बिना किसी डेटा के एक वॉयस कॉलिंग प्लान पेश किया है, जिसका मतलब है कि इस योजना में इंटरनेट एक्सेस शामिल नहीं होगा.

BSNL लाया बिना डेटा वाला प्लान

बहुत समय से लोग सिर्फ फोन कॉलिंग के लिए प्लान चाहते थे, लेकिन Jio, Airtel और Vi जैसे कंपनियों में ऐसे प्लान नहीं मिलते थे. बहुत से लोग इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं, फिर भी उन्हें डेटा के पैसे देने पड़ते थे. BSNL ने अब ऐसा प्लान लाया है, जो बहुत लोगों के लिए फायदेमंद होगा.

BSNL Rs 439 Plan

BSNL ने एक नया फोन कॉलिंग प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 439 रुपये है. यह प्लान बहुत सस्ते हैं और इसमें कोई डेटा नहीं है. इस प्लान की वैलिडिटी बहुत लंबी है, जो यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है.

मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL का यह स्पेशल प्लान 439 रुपये का है. यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. इस प्लान में 90 दिन तक बिना किसी रुके सभी नेटवर्कों पर फोन कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको फ्री एसएमएस भी मिलेंगे. अगर आपके पास BSNL का सिम है और आप इसे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए लंबे समय तक चलाना चाहते हैं, तो यह नया प्लान आपके लिए बहुत अच्छा है.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments