तिरुपति मंदिर में आग,मची अफरा-तफरी

तिरुपति मंदिर में आग,मची अफरा-तफरी

तिरुपति मंदिर में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आग लड्डू काउंटर के पास लगी। जिससे पवित्र प्रसाद लेने वाले भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की वजह कंप्यूटर सेटअप से जुड़े UPS में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रशासन मंदिर में लगे आग को बुझाने में लगा हुआ है। मौके पर फायर ब्रीगेड की टीम पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। 

कुछ दिन पहले ही हुआ था एक और भयानक हादसा

बता दें कि तिरुपति मंदिर में कुछ दिन पहले 8 जनवरी को ही भयानक हादसा हुआ था। जब तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। भगदड़ में 4,000 से अधिक भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ये भक्त तिरुपति में 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन पाने की होड़ में थे। इस हादसे के बाद से मंदिर प्रशासन बहुत ही सावधानियां बरत रहा है। मंदिर के चारों तरफ हाई अलर्ट घोषित है। फिर भी उस घटना के बाद आज फिर से एक और दुखदायी घटना बेहद ही गंभीर चिंता की विषय बना हुआ है।

मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान 

8 जनवरी को हुए हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के लिए राहत उपाय करने के आदेश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और परिजनों को एक नौकरी देने की घोषणा की। इसके अलावा उस भयानक हादसे की न्यायिक जांच करने के भी आदेश दिए। इस दुर्घटना के बाद के जवाबी कार्रवाई में कई अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments