स्लिम होने के लिए शारिरिक संरचना के साथ छेड़-छाड़, हुआ लाखों का खर्चा..

स्लिम होने के लिए शारिरिक संरचना के साथ छेड़-छाड़, हुआ लाखों का खर्चा..

कुछ लोग सनक की हद पार कर देते हैं. जब उनके बारे में दूसरों को पता चलता है तो वो हैरान होते हैं. ऐसा ही एक अमेरिकी लड़की ने भी किया है. इस ट्रांसजेंडर महिला ने पतला दिखने के लिए अपनी 4 पसलियां (Girl removes 4 ribs) निकलवा दीं. इस प्रक्रिया में उसके लाखों रुपये लग गए. पर वो इतने में नहीं मान रही. अब वो अपनी ही पसलियों से खुद के लिए मुकुट बनवा रही है. उनके इस प्लान के बारे में सुनकर लोग भी काफी हैरान हो गए हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के कानसास सिटी (Kansas City, USA) की एक 27 वर्षीय ट्रांस लड़की इन दिनों चर्चा में है. एमिली जेम्स (Emily James) नाम की इस लड़की ने हाल ही में अपनी 4 पसलियां निकलवा दी हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि वो पतली कमर चाहती थी. पर उससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि पसलियों को निकलवाने के बाद अब वो उनसे खुद के लिए एक मुकुट बनवाना चाहती है. उसने पसलियों को निकलवाने की सर्जरी में लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं.

लड़की ने निकलवा ली पसलियां

रिपोर्ट के अनुसार महिला ने 17,000 डॉलर (14 लाख रुपये से ज्यादा) इस एलेक्टिव कॉस्मेटिक सर्जरी में खर्च कर दिए हैं. केटर्स न्यूज से बात करते हुए एमिली ने कहा कि वो चाहती हैं कि कोई उनकी पसलियों से मुकुट बना दे. एमिली ने बताया कि सर्जन ने उन्हें रिब्स दे दिया, जिसे वो पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड को भेंट करना चाहती थीं. सोशल मीडिया पर एमिली ने अपने प्रोसीजर की पूरी जानकारी दी है. साथ ही रिकवरी के प्रोसेस के बारे में भी बताया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments