हत्या का खौफनाक मामला  :  देवर ने अपनी भाभी की हत्या की वारदात को दिया अंजाम

हत्या का खौफनाक मामला : देवर ने अपनी भाभी की हत्या की वारदात को दिया अंजाम

अंबिकापुर :  सरगुजा जिले में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां देवर ने अपनी भाभी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृत महिला की लाश आज सुबह घर के बाहर मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच के दौरान शव के चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान पाए. पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी का है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मृतिका मान कुंवर से उसका पति देव चंद दास (42) अलग होकर रह रहा था. 6 महीना पहले ही मृतका मान कुंवर को उसका देवर विष्णु दास अपने साथ भगाकर ले गया. दोनों अपने जीवन को ख़ुशी से बिता रहे थे. लेकिन इस रिश्ते में शराब ने खलल डाल दिया. दोनों के बीच शराब को लेकर विवाद होते रहता था. बीती 12 जनवरी की रात घर से 200 मीटर दूर विष्णुदास और मान कुंवर के बीच फिर से शराब को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. जिसके बाद मान कुंवर को विष्णुदास मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सिर और चेहरे पर प्राण घातक हमला कर दिया. मौके पर गंभीर रूप से चोटिल मान कुंवर का बहुत खून बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आज सुबह लगभग 7:30 बजे मृतिका का देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लटपथ मृत हालत में पड़ी हुई है. जिसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी देवर विष्णु दास रात से ही फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments