भारत में चार तीर्थ है ऐसे है जहा हर कोई जाना चाहता है लेकिन उन सब धाम में बद्रीनाथ धाम का सबसे अलग महत्व है, ये स्थान विष्णु भगवन को समर्पित है . बद्रीनाथ धाम हिमालय की पहाडियों में बना हुआ है और ये हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है, ये ऐसा धाम जिसके चारो तरफ प्राक्रतिक नज़ारे भी ऐसे है जिसको देख कर सब मंत्रमुग्ध हो जाते है . आज हम इस धाम से जुड़े कुछ अजीब बातो के बारे में आपको बतायेंगे जिसको सुन कर आप हैरान हो जायेंगे .
आपको एक चीज़ का नहीं पता की बद्रीनाथ में कभी कुते नहीं भोकते अब आप सोच रहे है की ऐसा क्यों होता है तो आपको बता दे की यहाँ पर भगवान् विष्णु ने कुत्तो को श्राप दिया था की वो कभी भी किसी पर भोकेंगे नहीं . दूसरी मान्यता ये है की कुतो को भगवान विष्णु का सेवक माना जाता है इसलिए भी वो भगवान विष्णु के किसी भी भक्त की तरफ नहीं भोकते .
एक बात और ख़ास बात है इस धाम की यहाँ पर साप और बिच्छू किसी को भी नहीं काटते क्योकि विष्णु जी ने सापो और बिछुओ को ये वरदान दिया था की वो कभी भी इस धाम में जहर नहीं रख सकते . दूसरी बात ये है यहाँ पर प्रकृति ने इतना संतुलन बना रखा है की सांप और बिच्छू चाह कर भी अपने शरीर में जहर नहीं रख सकते .
बद्रीनाथ धाम की एक और दिलचस्प बात है की यहाँ पर कभी बिजली नहीं चमकती इसके पीछे प्रक्रति का कमाल है क्योकि यहाँ पर वातावरण इतना संतुलित है कोई भी प्रक्रति की घटना यहाँ प्रभाव नहीं डालती . यहाँ पर कभी नर और नारायण दोनों ने काफी युगों तक साधना की थी इसलिए यहाँ पर परमात्मा की विशेष कृपा है . इन सब घटनाओ को देख और सुन कर इस धाम के प्रति लोगो का विश्वाश बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए यहाँ पर दर्शन करने के लिए देश विदेश से लोग आते रहते है .
Comments