गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : समाजसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन मोपर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल रक्तदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर 13 जनवरी 2025, सोमवार को ग्राम पंचायत मोपर में किया गया। संस्था के जिला संयोजक मुकेश कुमार साहू ने बताया शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, खासकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में भाग लिया एवं करीब 50 यूनिट रक्त संग्रहण एवं 300 लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ लिए। आयोजन को सफल बनाने में प्रमा फाउंडेशन मोपर के युवाओं ने सराहनीय योगदान दिए।
कार्यक्रम में सदस्य रामानंद साहू, टीकाराम यदु, भूपेंद्र साहू, ओमप्रकाश यदु, जितेन्द्र जांगड़े, निर्मल यदु, कुशकुमार साहू, विनोद ध्रुव, बीरबल साहू, रवि यदु, सन्नी साहू, टाकेश्वर साहू, भानु साहू, सोनीत, ललित यदु, नारायण साहू, खोमेश, खेमू, प्रमोद आदि साथी उपस्थित रहे
Comments