डोंगरगांव : नगर के पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब का गठन कर क्लब हेतु भवन की मांग शासन प्रशासन से गई थी और क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किया गया। अंततत्न पत्रकारों का प्रयास रंग लाया और शासन द्वारा स्थानीय करियाटोला स्थित कृष्ण कुंज के समीप जीर्ण-शीर्ण अवस्था में रहे एक भवन को प्रेस क्लब को सौंपा गया, जिसका मरम्मत के साथ रंग-रोगन कर प्रेस सदन का स्वरूप प्रदान किया गया।
उक्त प्रेस सदन का विधिवत उद्घाटन एक गरिमामय समारोह में बुधवार 15 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है। जिसके मुख् यअतिथि सांसद संतोष पाण्डेय होंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि दिनेश गांधी, भरत वर्मा, प्रेस क्लब राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, चेतन साहू, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, टिकेश साहू, हीरा निषाद, रामकुमार गुप्ता, दीना पटेल तथा सुयश नाहटा उपस्थित रहेंगे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी तथा सचिव दिवाकर सोनी ने अंचल के समस्त जनप्रतिनिधियों, नगर के प्रबुद्धजनों, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।
Comments