गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :मरार (पटेल) / समाज सिरपुर महासभा अंतर्गत अर्जूनी परिक्षेत्र के ग्राम बल्दाकछार में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर मरार समाज की कुल देवी की मां शाकंभरी देवी जयंती समारोह आयोजित किया गया यह आयोजन बल्दाकछार के मरार समाज द्वारा किया गया सामाजिक भवन में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम मां शाकंभरी के तैल्या चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात मां की महिमा का बखान गीतो के माध्यम से करते हुए गांव में कलश यात्रा निकाली गई , सामाजिक भवन में पुन: वापस आकर सभा का आयोजन किया गया जहां वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया जिनमे समाज के मीडिया प्रभारी और मुढ़ीपार सरपंच प्रतिनिधि नेमी चंद पटेल ने कहा की मरार को समाज के लिए सौभाग्य की बात है की मां शाकंभरी हमारी इष्ट देवी जो सभी को सदा समृद्धि की आशीर्वाद देती है हमे उनके आदर्शो पे चलते हुए नशा और मांस का त्याग कर एक शाकाहार खान पान को अपनाना चाहिए। सभा को ग्राम से आए हुए अतिथि रामकुंवर ध्रुव,(सरपंच), भगवान सिंह ध्रुव, पन्ना लाल चंद्राकर (ग्राम पटेल), कांतू प्रसाद पटेल ( समाज उपाध्यक्ष), अमर सिंह सेन, रूप मांझी, एस के पांडे, महेश पटेल (सचिव पटेल समाज) , ने संबोधित किया समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मरार समाज के लोग उपस्थित थे संचालन रामनारायण पटेल द्वारा किया गया।
Comments