दो बाइको के बीच भयंकर टक्कर, रोड पर मची चीख पुकार..2  युवक गंभीर, 2 युवक की मौके पर मौत...

दो बाइको के बीच भयंकर टक्कर, रोड पर मची चीख पुकार..2 युवक गंभीर, 2 युवक की मौके पर मौत...

एमपी के दमोह : स्थित नीमखेड़ा चौराहा में दो मोटर साइकलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं दो युवकों की मौत हो गई, दो के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नीमखेड़ा थाना रजपुरा जिला दमोह में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मोटर साइकल सवार युवक आपस में टकरा गए. भिडंत होते देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवकों को उपचार के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

जहा पर गोविंद पिता हनुमान निवासी शेखपुरा व रुपसिंह पिता तीजई निवासी कुमरवार को डाक्टरों के जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं तुलसी पिता नोनेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी शेखपुरा व वीरु पिता नन्हे भाई की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए थे. जिन्होने देखा तो आंखे नम हो गई. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments