दुनिया भर की ऑटो कंपनियां लगातार नए-नए प्रयोग कर रही हैं. प्रयोग गाड़ियों की डिजाइन, मॉडल और सेफ्टी फीचर्स पर तो हो ही रहे हैं. इसके साथ कंपनियों ने अपनी मार्केट स्ट्रेटजी में भी बदलाव किया है।
कंपनियां न केवल नई-नई कारें और शानदार लुक वाली बाइक्स लॉन्च कर रही हैं. बल्कि उनकी बिक्री और प्रमोशन पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च कर रही हैं. इसी क्रम में कंपनियां शोरूम से निकलकर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपनी पैठ बना रही हैं.
एक समय था जब लोग कार खरीदने के लिए किसी बड़े शहर के आलीशान शोरूम में जाया करते थे, फिर ऑटो कंपनियों ने अपने व्यापार को बढ़ाया और छोटे शहरों और कस्बों में भी डीलरशिप प्रोवाइड करना शुरू किया. इसका उन्हें फायदा हुआ और लोगों के बीच उनकी पहुंच बढ़ी. अब डिजिटल के दौर पर कंपनियों ने अपने आप को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन पर भी शिफ्ट कर लिया है. वहां पर अपनी बाइक को बेंच रही हैं आप घर बैठे स्कूटर और कार मंगा सकते हैं।
क्यों ऑनलाइन हुईं कंपनियां
आज व्यक्ति अपनी 24 घंटे में से ज्यादा तर समय स्मार्टफोन और डिजिटल डिवाइसों को देखने में गुजार देता है. लोग रील और वेबसाइट पर ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में कंपनियों ने भी अपने आप को लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम को चुना. इससे उनका प्रचार भी बढ़ा और उन्होंने अपने आप को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ला दिया. अब लोग जैसे इन वेबसाइटों से अपनी बाकी जरूरत का सामान खरीदते हैं. वैसे कार और स्कूटर भी खरीद रहे हैं. लोगों को भी ऑनलाइन ही सभी गाड़ियों की डिटेल मिल जा रही है.
ऑनलाइन शिफ्ट से लोगों को फायदा
कार, बाइक और स्कूटरों के ऑनलाइन माध्यम में मिलने से लोगों को उनकी प्राइस और फीचर्स को कंपेयर करने में आसानी होती है. पहले जब कोई कार लॉन्च होती थी, तो उसकी सूचना देरी से मिलती थी. लेकिन अब लॉन्चिंग के पहले से कार के बारे में लोगों को जानकारी हो जाती है. उनके फीचर्स के बारे में कयास लगाए जाते हैं. प्राइस रेंज का भी अनुमान लगा लिया जाता है. इसके अलावा कंपनिया सीधे कस्टमर तक अपने ऐड पहुंचा रही हैं. बेसिकली ई-कॉमर्स पर कारों के आने से लोगों को पहले के मुकाबले कम मशक्कत में कारें मिल रही हैं।
Comments