मोटा और मारिक यूरिया में अंतर जाने, बढ़िया रिजल्ट किसका है?

मोटा और मारिक यूरिया में अंतर जाने, बढ़िया रिजल्ट किसका है?

किसान फसलों में यूरिया का उपयोग तो करते हैं, लेकिन इस बात से अनजान रहते हैें कि उनके लिए कौन-सा यूरिया ज्‍यादा फायदेमंद हैं. ऐसे में आज हम आपको यूरिया के चयन को लेकर जानकारी देेने जा रहे हैं, जिससे फसलों को फायदा होगा।

किसानों को फसल की ब‍िजाई से लेकर अलग-अलग पड़ावों में पौधों को पोषण देने के लिए यूरिया के छिड़काव की जरूरत पड़ती है. बाजार में अलग-अलग रूप में यूरिया खाद आती है. एक दानेदार और दूसरी नैनो तरल यूरिया. इसमें भी जो दानेदार यूरिया होता है वो छोटे दाने और बड़े दाने यानी दो आकार में आता है. ज्‍यादातर किसान अभी दानेदार यूरिया का ही इस्‍तेमाल करते हैं, क्‍यों‍कि तरल यूरिया के इस्‍तेमाल में किसानों को कई परेशानि‍यों का सामना करना पड़ता हैं. आज हम आपको दानेदार यूरिया में कौन-से आकार वाले यूरिया का चयन करना चाहिए, इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

बड़े दाने वाला यूरिया है फायदेमंद

कृषि एक्‍सपर्ट के मुताबिक, किसानों को बड़े दाने वाली यूरिया खाद का इस्‍तेमाल करना चाहिए. यह ग्रेनुलेटेड होता है, जबकि‍ छोटे दाने प्र‍िल्‍ड होते है, जो जल्‍दी घुल जाते हैं. इसलिए बड़े दाने वाले यूरिया को बेहतर माना जाता है. यही वजह है कि ज्‍यादातर विकसि‍त देश बड़े दाने वाले यूरिया के इस्‍तेमाल पर जाेर देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े दाने और छोटे दाने वाले यूरिया में एक समान 46 प्रतिशत नाइट्रोजन मौजूद होती है. लेकिन, बड़ा दाना ग्रेनुलेटेड यूरिया छोटे दाने प्र‍िल्‍ड यूरिया से हर प्रकार से काफी अच्‍छा होता है।

धीरे-धीरे घुलते है बड़े दाने  

बड़े दाने के फायदे यह है कि ये धीरे-धीरे घुलते हैं और काफी समय तक नाइट्रोजन देकर फसलों में पोषण की कमी को दूर करते हैं. बड़े दाने वाले यूरिया में लीचिंग और गैस बनकर उड़ने की गुंजाइश बहुत कम होती है, जिस वजह से नाइट्रोजन का नुकसान कम हाेता है और फसल में इसकी कमी दूर होती रहती है.

वहीं, छोटे दाने का यूरिया तुरंत घुलने की क्षमता रखता है. ऐसे में इसका इस्‍तेमाल करने पर यह संभावना ज्‍यादा रहती है कि यह गैस बनकर उड़ जाएगा. यही वजह है कि बड़े दाने वाले यूरिया के इस्‍तेमाल से नाइट्रोजन तत्‍व के इस्‍तेमाल की क्षमता ज्‍यादा होती है और छोटे दाने वाली की कम होती है.

भंडारण में भी बड़े दाने का यूरिया फायदेमंद

बड़े दाने वाले यूरिया का एक और फायदा यह भी है कि एक समान होने के कारण इसका इस्‍तेमाल सुविधाजनक होती है. वहीं, छोटे दाने बारीक होते हैं, जिससे किसानों को फसलों के उपचार के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है.

भंडारण के लिहाज से भी बड़े दाने वाला यूरिया फायदेमंद होता है, क्‍योंकि यह हवा के संपर्क में आने पर जल्‍दी नहीं जमता और लंबे समय तक चलता है. वहीं, छोटे दाने वाला यूरिया में जल्‍दी जमने की आशंका रहती है. बड़े दाने वाला यूरिया पर्यावरण के लिहाज से भी छोटा दाने वाले यूरिया के मुकाबले ज्‍यादा सुरक्षित है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments