चुनाव की हलचल तेज..नामांकन करेंगे आज केजरीवाल..

चुनाव की हलचल तेज..नामांकन करेंगे आज केजरीवाल..

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए गरमा चुके माहौल के दौरान आज बुधवार को नामांकन करने की धूम रहेगी। बड़े नेताओं में आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नामांकन कराएंगे।

महिला समर्थकों के साथ नामांकन करेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक महिलाओं के साथ रैली में जाकर नामांकन कराएंगे। यह उनकी पहले बार की रणनीति होगी कि उनकी रैली में केवल महिलाएं ही शामिल होंगी। इससे पहले वह नामांकन आम जनता के साथ करने जा चुके हैं।

यह भी हुआ कि उनकी रैली इतनी बड़ी हो गई कि वे उस दिन नामांकन करने के लिए समय पर नामांकन कार्यालय तक पहुंच भी नहीं सके बाद में उन्हें अगले दिन नामांकन कराना पड़ा। हालांकि कुछ लोग यह भी मानते हैं कि है यह उनकी सोची समझी रणनीति थी कि एक दिन रैली निकालें और उसके अगले दिन नामांकन करने जाएं।

आतिशी ने मंगलवार को किया था नामांकन

वैसे यह प्रक्रिया इस बार भी देखी जा रही है कि सोमवार को जहां मुख्यमंत्री आतिशी ने रैली निकाली और वह नामांकन करने नहीं गईं, इस रैली का नाम नामांकन रैली था।

आम आदमी पार्टी ने बताया कि केवल रैली ही निकाली जानी थी। उसके अगले दिन मंगलवार को आतिशी ने निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना नामांकन कराया।

मनीष सिसोदिया भी करेंगे नामांकन

इसी तरह आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज नामांकन रैली निकालेंगे। जाहिर सी बात है कि आज वह नामांकन नहीं कराएंगे। नामांकन रैली निकालकर आज वह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। सिसोदिया इस बार अपनी सीट बदल चुके हैं।

पिछले चुनाव में बहुत कम मार्जिन से जीते थे सिसोदिया

पहले वह दो बार पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पिछली बार बहुत कम मार्जिन से चुनाव जीत पाए थे। एक बार ऐसा भी लग रहा था कि चुनाव हार भी सकते हैं। बहरहाल सिसोदिया एक-दो दिन के बाद में कल या परसों अपना नामांकन करा सकते हैं।

प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से भरेंगे नामांकन

नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा भी आज नामांकन करेंगे। सुबह अपने आवास पर पूजा के बाद वह अपने परिवार के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंचे। इनके अलावा आप, भाजपा और कांग्रेस के अन्य नेता भी आज नामांकन कराएंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments