परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : पंचायत चुनावों के आरक्षण के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। और सभी पंचायतों में दावेदार अपने अपने स्तर पर मतदाताओं के बीच पहुंच कर चुनावी समीकरण अजमाने में जुट चुके हैं।वहीं ग्राम पंचायत रुवाड़ की बात करें तो यहां से युवा प्रत्याशी विजय कृष्ण नागेश को सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में माने जा रहे हैं। युवा चेहरा होने के नाते पंचायत क्षेत्र में युवाओं के बीच अच्छी पकड़ माने जा रहे हैं। वहीं सभी स्थानीय एवं सार्वजनिक कार्यों में भी हमेशा इनकी भागीदारी मानी जाती है। साथ ही गांव स्तर पर कीसी की भी समस्याओं में अपने पंचायत क्षेत्र में अच्छा सहयोग की भावना भी रखते हैं।
पंचायत क्षेत्र में युवाओं की बात मानें तो इस बार युवा चेहरे को ही सरपंच प्रत्याशी बनाकर मौका दिया जाएगा। जिससे पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सके। यहां इस बार सरपंच पद के लिए आदिवासी मुक्त आरक्षण है जिसके चलते युवा अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए हैं। वहीं पिछले चुनाव में यहां यहां आदिवासी महिला सीट आरक्षित था जिसके चलते युवा इस चुनाव को लड़ने से पीछे रह गए थे।इस ग्राम पंचायत रूवाड़,शुक्लापारा,बीजापानी, लादाबाहरा, ढूंनढूंनीपानी, आदि गांव व पारा मुहल्ला शामिल है जिसमें सुत्रों की मानें तो चार से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाएं हैं। जिसमें वर्तमान में विजय कृष्ण नागेश की प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है।
Comments