अफसरों को स्टार सेरेमनी : पदोन्नत हुए IPS अफसरों को पहनाया गया बैज

अफसरों को स्टार सेरेमनी : पदोन्नत हुए IPS अफसरों को पहनाया गया बैज

जशपुरनगर/रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बगिया स्थित अपने निजी निवास में जशपुर के SP शशिमोहन सिंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद पर पदोन्नत होने पर पीपींग सेरेमनी में बैच एवं स्टार पहनाया। इसी तरह राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में स्टार सेरेमनी का आयोजन हुआ जहां पदोन्नत हुए IPS अफसरों को बैज पहनाया गया।

मुख्यमंत्री के निवास बगिया में इस मौके पर कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित उनकीप त्नी रेखा सिंह एवं बेटे रिभु समर्थ सिंह भी मौजूद थे। एसएसपी शशिमोहन सिंह 1997 में बैच के डीएसपी हैं। 2012 में उन्हें आईपीएस अवार्ड किया गया था। विगत एक वर्ष से वे जशपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में 21 आईपीएस अफसरों को स्टार सेरेमनी हुई। जिसमें डीजीपी अशोक जुनेजा ने आईपीएस अफसरों के कंधों में सितारे लगाए और उन्हें बधाई दी। इनमें 5 डीआईजी को आईजी, 7 एएसपी को डीआईजी और 8 एसपी को एएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतनियुक्ति पर रहने की वजह से जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

5 डीआईजी बने आईजी

राम गोपाल गर्ग
दीपक झा
बालाजी राव
अभिषेक शांडिल्य
जितेंद्र सिंह मीणा

7 एएसपी बने डीआईजी

गोवर्धन राम ठाकुर
टी आर कोशिमा
लाल उमेद सिंह
संतोष सिंह
अजातशत्रु बहादुर सिंह
कल्याण ऐलेसेला
प्रशांत ठाकुर

8 एसपी बने एएसपी

राजेश अग्रवाल
विजय अग्रवाल
शशिमोहन सिंह
रामकृष्ण साहू
राजेश कुकरेजा
आशुतोष सिंह
श्वेता राजमणि
विवेक शुक्ला






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments