दुनिया में ऐसी कई डिशेज हैं, जिसे देखने मात्र से ही लोगों को उबकाई आ जाती है. अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ चीन के ही लोग खाने के मामले में उटपटांग टेस्ट रखते हैं तो आप बिलकुल गलत हैं. ऐसे कई देश हैं, जहां कुछ ऐसी डिशेज मौजूद है, जिसे नॉर्मल लोग खा नहीं सकते. लेकिन उस देश के लोग ऐसी डिशेज को बड़े चाव से खाते हैं. फिलीपींस घूमने गए एक शख्स ने वहां मिलने वाले एक ऐसे ही डिश से दुनिया को रूबरू करवाया।
फिलीपींस में लोग बड़े चाव से पपेतान पीते हैं. नाम से भले ही ये डिश बड़ी फैंसी लग रही होगी लेकिन असल में ये है गोबर का सूप. जी हां, सही पढ़ा आपने. यहाँ लोग गोबर का सूप बड़े चाव से पीते हैं. इस सूप में गाय के पेट के हिस्से और कलेजी को भी मिक्स किया जाता है. शख्स ने भी अपने लिए ये सूप ऑर्डर किया और उसके बाद पीकर लोगों के साथ इसका टेस्ट शेयर किया.
Comments