6 पीढ़ी देख चुकी महिला,क्या है लंबे उम्र का राज..

6 पीढ़ी देख चुकी महिला,क्या है लंबे उम्र का राज..

इंसान ने वक्त के साथ काफी उन्नति कर ली है. वो ऐसी बहुत सी चीज़ें अब आसानी से कर लेता है, जो अब से 50 साल पहले तक कल्पना ही थी. मसलन, अब कुछ घंटों में मीलों की दूरी सिमट जाती है, रोबोट के ज़रिये काम लेना बिल्कुल आम बात होती जा रही है और तो और मेडिकल साइंस में अब ऐसी-ऐसी चीज़ें आ गईं हैं, जो इंसान की क्षमताओं को लगातार बढ़ा रही हैं. बावजूद इसके उम्र पर आज भी किसी का बस नहीं है.

कहां लोग 65 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते घुटनों में दर्द की शिकायत करने लगते हैं और कहां 124 साल पूरे करने का दावा करने वाली महिला आज भी अपने काम खुद ही करती है. सुनकर आप चौंकिए मत, बस इनके लंबे जीवन के नुस्खे नोट कर लीजिए. महिला का नाम कियु शाइशी है और उनका कहना है कि वो 1901 में पैदा हुई थीं, जब चीन में क्विंग वंश का राज हुआ करता था.

124 साल की हुई महिला

कियु शाइशी ने 1 जनवरी क 124वां जन्मदिन मनाया है और वे दक्षिणी चीन के सिचुआन प्रांत में 6 पीढ़ियां देखने वाली पहली महिला बन गई हैं. वे नानशोंग सिटी में रहती हैं और उनकी पोती की उम्र इस वक्त 60 साल है. हालांकि क्विंग की उम्र को चीन के बाहर के किसी भी संस्थान ने आधिकारिक तौर पर प्रमाणित नहीं किया है लेकिन चीन के हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन सिस्टम में उनकी जन्मतिथि लिखी हुई है. वे बचपन में क्विंग डाइनेस्टी के दौरान खाने-पीने के लिए बहुत परेशान हो चुकी हैं. वे बताती हैं कि उनकी अकाउंटिंग अच्छी थी और शारीरिक स्वास्थ्य भी हमेशा अच्छा रहा. शादी के बाद वे मेहनत का काम करती थीं. जब वे 40 साल की थीं, तब उनके पति की मौत हो गई और अपने 4 बच्चों को उन्होंने अकेले ही पाला. उनके बड़े बेटे की भी मौत हो गई थी और उन्होंने अपनी पोती को भी अकेले पाला।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments