अभिनेता पर हुआ तेज तर्रार चाकू से अटैक..

अभिनेता पर हुआ तेज तर्रार चाकू से अटैक..

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. वह घायल हो गए हैं. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ अली खान के घर में चोर घुस गया था. बताया जाता है कि सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोर घुस गया था।

इस दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना करीब सुबह 3 बजे की है. एक चोर सैफ के घर में घुस गया था. इसी दौरान कुछ नौकर नींद से उठे. उन्होंने शोर मचाया. सैफ अली खान की भी नींद टूटी. वह बाहर आ गए. उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. वह घायल हो गए. घर के नौकर और कुछ सदस्य सैफ को अस्पताल लेकर गए. उन्हें भर्ती कराया गया. राहत की बात यह है कि सैफ का जख्म गंभीर नहीं है।

करीना और बच्चे सुरक्षित

सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं, घटना के बाद चोर फरार है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने में जुट गई है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments