नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई की समीक्षा बैठक हुई। इस मीटिंग में बीसीसीआई पदाधिकारियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर शामिल हुए। बैठक में भारतीय प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया। अब इसक असर भी देखने को मिल रहा है।
23 जनवरी से शुरू होंगे अगले दौर के मैच
रणजी ट्रॉफी के अगले दौर से पहले कई प्लेयर्स ने अपने को उपलब्ध बताया है। रणजी ट्रॉफी का अगला दौर 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस की। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि रोहित मुंबई के अगले मैच में जम्मू के खिलाफ खेल सकते हैं।
शाम होते-होते खबर आई कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली को भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।
Comments