6 बच्चों की मां का भिखारी पर आया दिल.आरोपी की तलाश शुरू

6 बच्चों की मां का भिखारी पर आया दिल.आरोपी की तलाश शुरू

ज्यादातर हर महिला एक ऐसे शख्स के साथ रहना चाहती है जो अमीर हो, जिसके पास अच्छा घर हो और उसमें सभी सुविधाएं हैं. लेकिन हरदोई में एक महिला का दिल किसी अमीरजादे पर नहीं बल्कि एक भिखारी पर आ गया. महिला छह बच्चों की मां है. मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 6 बच्चों की मां गांव में भीख मांगने के लिए आने वाले एक शख्स के साथ भाग गई. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज उसकी पत्नी और आरोपी भिखारी की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सांडी थाना क्षेत्र के खिड़कियां मोहल्ला निवासी नन्हे पण्डित पुत्र प्यारेलाल हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भीख मांगने आया करता था. इसी दौरान उसकी महिला से जान पहचान हो गयी और फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. 

पति ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

महिला के पति ने पुलिस को बताया कि बीते 3 जनवरी को उसकी पत्नी दिन के 2 बजे बेटी को सांडी बाजार से कपड़ा व सब्जी ख़रीदने की बात कहकर घर से निकली और साथ में भैंस बिक्री का रुपया लेकर चली गई और फिर वापस नहीं आई.

पति ने नन्हे पण्डित पर शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस का बयान 

इस बारे में सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है. और महिला को बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments