नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ट्विटर (अब एक्स) के बाद अब एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। 2022 में मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की मोटी रकम चुकाई थी और यह सौदा नकद हुआ था।
ट्विटर को खरीदने के बाद इसका नाम भी बदला गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क चाइनीज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन करने की खबरों के बीच मस्क ने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह चर्चाएं यूएस सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उपजी हैं। यूएस सुप्रीम कोर्ट ने टिकट और उसकी पेरेंट कंपनी ByteDance को कई मामलों लेबल किया है।
सिक्योरिटी है बड़ा मुद्दा
अमेरिकी सरकार टिकटॉक को सेफ्टी के लिहाज से बैन करने की तैयारी कर रही है। अमेरिकी अधिकारी इस ऐप के चीनी सरकार से संबंध और अमेरिकी सुरक्षा पर इसके प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। सेफ्टी के चलते भारत जैसे कई देशों में भी टिकटॉक बैन है। टिकटॉक के अमेरिका में 170 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।
ऐसी संभावना है कि नए नियमों के तहत 19 जनवरी से TikTok को अमेरिका में बैन किया जा सकता है। अगर एलन मस्क TikTok को खरीद लेते हैं, तो इससे ऐप को पूरी तरह से बैन होने से बचने में मदद मिल सकती है। TikTok दुनिया भर के युवाओं, खासकर बीस की उम्र के लोगों के बीच पॉपुलर प्लेटफॉर्म है।
जल्द हो सकता है बैन
हालांकि, राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन द्वारा पेश किए गए नए नियमों के तहत अमेरिकी यूजर्स 20 जनवरी से TikTok का यूज नहीं कर पाएंगे। टिकटॉक ने फिलहाल मस्क के प्लेटफॉर्म को खरीदने को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
2022 में खरीदा था ट्विटर (अब एक्स)
2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर (3.30 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर के बिकने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्लेटफॉर्म पर वापिस लौटे थे। खरीदने के बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव भी किए हैं।
Comments