नकली संत बनने के पीछे क्या है कारण.. सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान...

नकली संत बनने के पीछे क्या है कारण.. सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान...

आस्था का महापर्व महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो चुका है. महाशिवरात्रि तक इसका आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश के कोने-कोने से कई साधु और बाबा यहां आए हैं. अलग-अलग बाबा कई कारणों से चर्चा में आए हैं।

चाहे आईआईटियन बाबा हो या मस्कुलर बाबा. सब अपनी खास विशेषता की वजह से चर्चा में है. लेकिन इस भीड़ में दिखाई दे रहे हर संत असली है, ऐसा जरुरी नहीं. भारत में अक्सर कई लोग साधु का वेश बनाकर घूमते हैं और लोगों से पैसे ऐंठते हैं. लोगों को मुर्ख बनाकर पैसे कमाना उनका एक मात्र मकसद होता है. उनके लिए साधु-संत बनना धर्म से जुड़ा नहीं होता बल्कि मात्र पैसे कमाने का जरिया होता है. महाकुंभ की भीड़ में भी ऐसे कई लोग हैं जो ढोंगी साधु का वेश बनाकर घूम रहे हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों से पैसे ऐंठना होता है. ऐसा ही एक ढोंगी जब असली अघोरी के हाथ लग गया तो देखिए क्या हुआ?हो गई जमकर पिटाई

सोशल मीडिया पर एक ढोंगी बाबा का खुलासा वायरल हो रहा है. ये ढोंगी बाबा महाकुंभ की भीड़ में घूमकर लोगों से पैसे मांगता पकड़ा गया. शख्स ने काले रंग के कपड़े पहने थे. इसके अलावा उसके माथे पर चंदन का टीका था. सतह ही गले में कई मालाएं पहने हुए था. लेकिन अघोरियों ने तुरंत पकड़ लिया कि वो एक ढोंगी है. इसके बाद उन्होंने शख्स की जमकर पिटाई कर दी।

निकला मुस्लिम

अघोरियों ने पहले इस नकली संत के गले से सारे माले और ताबीज खुलवाए. इसके बाद एक संत ने उससे असलियत पूछी. इसपर ढोंगी ने बताया कि घर-परिवार की परवरिश के लिए वो ये काम कर रहा था. इसके बाद अघोरियों ने शख्स से अपने कपड़े उतारने को कहा. इसके बाद खुलासा हुआ कि शख्स का खतना हो रखा था यानी वो मुस्लिम था. संतों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments