इस स्कूटर ऐसी फ़ीचर जो लड़कियों की बनी पहली पसंद.. जानिए कीमत ?

इस स्कूटर ऐसी फ़ीचर जो लड़कियों की बनी पहली पसंद.. जानिए कीमत ?

वैसे तो भारतीय मार्केट में स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको को गर्ल्स के लिए एक बेहतरीन स्टाइलिश स्कूटर के बारे में बताएंगे. इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए गए है।

साथ ही माइलेज भी भरपूर देती है. मगर, कीमत कुछ खास नहीं है….

जापानी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने स्टाइलिश स्कूटर Dio को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. पिछले वर्जन के मुकाबले इस नए वर्जन में काफी बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कुछ धांसू फीचर्स को भी शामिल किया गया है. नए Dio स्कूटर को स्पेशल लड़कियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है….

बता दे की 2025 Honda Dio में 110cc का इंजन (PGM-Fi) दिया गया है जो 5.85kW की पावर और 9.03Nm का टॉर्क ऑफर करता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि 48 kmpl तक देगी. 2025 Honda Dio को 2 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. पहला STD वेरिएंट की एक्स-शो-रूम प्राइस 74 हजार है जबकि, दूसरा DLX D वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार है…

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें टाइप C- USB चार्जिंग पोर्ट, 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, माइलेज इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और ईको इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं, टॉप वेरिएंट DLX D में अलॉय पहिए को शामिल किया है, साथ ही इसकी प्रोजेक्टर हेड लाइट रात में खूब रोशनी देती है. इसकी सीट के नीचे काफी स्पेस मिल जाएगा…..






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments