रायगढ़ : ग्राम नौघटा व पिहरा के ठीक बीचोंबीच स्थित पवित्र फटहागुड़ी मंदिर जहां स्वयंभू भगवान महादेव जी विराजमान हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चल रही ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार देर रात को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरिया मण्डल भाजपा के सक्रिय महामंत्री चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य शुकदेव दुआन,सोशल मीडिया प्रभारी गोवर्धन निषाद,धान उपार्जन केन्द्र बोन्दा के प्राधिकृत अधिकारी विषीकेसन साहू, वरिष्ठ भाजपा डोलमणी पटेल थे,जबकि अध्यक्षता प्रथम पुरस्कार के प्रदाता ग्राम पंचायत नौघटा के सक्रिय एवं ऊर्जावान सरपंच गजपति डनसेना ने की।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मधुबन और कारीगांठी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें मधुबन की टीम ने 10 पॉइंट से कारीगांठी की टीम को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने ओजस्वी भाषण में सरिया मण्डल भाजपा के उपाध्यक्ष एवं नौघटा सरपंच गजपति डनसेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेलों का आयोजन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वहीं युवा खेलों के जरिए अपना करियर बना सकते हैं। आज के समय में देश के अनेक युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर देश का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम को भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने संबोधित किया और बहुत ही सुन्दर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न कराने पर आयोजन समिति को खूब सराहा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन करवाए जाने से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा निखर कर आती है। सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा करवाई जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और बेहतर प्रदर्शन कर अपने करियर को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर जितेन्द्र पटेल,फागुलाल पटेल,किशोर पटेल,संतोष निषाद,आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सहित भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।
Comments