आदमी ने की कुकर से शादी..

आदमी ने की कुकर से शादी..

सोशल मीडिया के दौर में लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं. कई लोग तो बकायदे वायरल कंटेंट तैयार करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. कुछ लोग बकायदे कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और उसको वायरल कराने की कोशिश करते हैं. इनमें से कई वीडियो तो ऐसे होते हैं समाज की सच्चाइयों को उजागर करने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं, जबकि कुछ ऐसे होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित होते हैं. आज हम एक ऐसे वाकये को बताने जा रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में बताया गया है कि जब एक शख्स को भरोसेमंद बीवी नहीं मिलती तो वह अपने खाना पकाने वाले कुकर से शादी कर लेता है. सुनने में यह बड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह एक सच घटना है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे पोस्ट के बारे में पड़ताल करने पर पता चला कि कुकर से शादी करने वाला शख्स खोइरुल अनम है जो इंडोनेशिया का रहने वाला है. इस शख्स ने अपने चावल बनाने वाले बर्तने से शादी करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. खोइरुल अनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि शादी के समय वह बकायदे शादी के कपड़े पहने हुए है. इतना ही नहीं खोइरुल अनम ने अपनी होने वाली बीवी को भी दुल्हन वाला कपड़ा पहनाया है और घूंघट भी में है. शादी के दौरान दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हैं. एक तस्वीर में खोइरुल अनम अपनी बीवी कुकर को चूमते हुए नजर आ रहा है. एक अन्य तस्वीर में खोइरुल शादी के कागज पर साइन कर रहा है. इस दौरान उसके बगल में कुकर भी है.

खोइरुल ने कुकर से शादी की बताई वजह

वैसे तो यह पोस्ट मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन यह घटना साल 2021 की है. तब खोइरुल अनम ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि 'मैंने अपने चावल बनाने वाले कुकर से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि वह निष्पक्ष, आज्ञाकारी, प्रेमपूर्ण और खाना पकाने में अच्छा था.' सोशल मीडिया पर खोइरुल की यह पोस्ट आग की तरह फैल गई, लेकिन चार दिन बाद ही खोइरुल ने कुकर के साथ तलाक की घोषणा कर दी. उन्होंने लिखा कि हम कुकर के साथ अलग हो रहे हैं क्योंकि यह सिर्फ खाना ही बना सकता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कुकर से शादी और तलाक सोशल मीडिया स्टंट से अधिक कुछ नहीं है।

लोगों ने ​​​​​​​​​​​​​क्या कहा?

खोइरुल अनम के बारे में अधिक रिसर्च करने पर पता चला कि ये इंडोनेशिया में काफी चर्चित हैं. अपने सोशल मीडिया फैंस के मनोरंजन के लिए अजीबो-गरीब कारनामें करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को दोबारा शेयर किया गया, इसके बावजूद यह वायरल हो गया है. इसपर 3 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि निर्जीव वस्तु को भी लाइफ पार्टनर मिल सकते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments