Rupee vs Dollar:  रुपये में आई तेजी,जानें कितना रहा मजबूत

Rupee vs Dollar: रुपये में आई तेजी,जानें कितना रहा मजबूत

रुपया में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में मजबूती जारी रही और यह 13 पैसे की बढ़त के साथ 86.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में आज काफी अच्छी मजबूती देखने को मिली है। ये मजबूती महीने भर में 2 फीसदी तक गिरने के बाद आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 86.40 रुपये के नीचे आज चुका है।


रुपया में तेजी की वजह

रुपया में आज 27 पैसे की रिकवरी आई। आरबीआई की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है कि रुपये में मजबूती आए। डॉलर भी लगातार सेल किये जा रहा है। सिर्फ पीएसयू बैंकों से ही नहीं, अन्य सभी निजी बैंकों से कहा जा रहा है कि डॉलर की सप्लाई बढ़ाए और यही वजह है कि रुपया को आज सपोर्ट मिला है।
डॉलर के फेवर में बन रहीं स्थितियां

इधर, इक्विटी मार्केट में लगातार दूसरे दिन खरीदारी बढ़ती नजर आई। जिससे लगता है कि अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) धीरे-धीरे भारतीय बाजार की तरफ रूख करेंगे। हालांकि, डॉलर की मजबूती के लिए भी माहौल बन रहे हैं। यूएस की नई सरकार के आने के बाद ट्रंप की पॉलिसी से महंगाई बढ़ने के आसार बन रह हैं। इससे वहां की ब्याज दर भी हाई रहेगी, जिससे डॉलर मजबूत रहेगा। इस वजह से आने वाले समय में जो स्थिति बनेगी वो डॉलर के समर्थन में रहेंगे और अन्य करंसी के लिए नुकसान वाले हो सकते हैं।

आज कैसा रहा करंसी बाजार

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.50 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 86.55 के दिन के कारोबार के निचले स्तर तक फिसल गया। कारोबार के दौरान इसने 86.28 के उच्चस्तर को भी छुआ। अंत में रुपया 86.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त है।

मंगलवार को रुपया अपने सबसे निचले स्तर से उबरकर 17 पैसे की बढ़त के साथ 86.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.87 पर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

कैसा रहा आज का बाजार


घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 224.45 अंक बढ़कर 76,724.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.15 अंक बढ़कर 23,213.20 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 4,533.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments