परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद - पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने में सक्रिय होते नजर आने लगे हैं वहीं इस कई पंचायत क्षेत्रों में युवा प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में देखने को मिल रहा है। और एक बार फिर युवाओं में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले दमदार आदिवासी नेता जो अपने कम समय मे गरियाबंद ब्लॉक मे अपने काम से अपने नाम का डंका बजाने वाले युवा जन कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले आदिवासी नेता विरेंद्र ठाकुर ने इस बार ग्राम पंचायत लोहारी के सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदारी कर रहे हैं । अभी वर्तमान मे जनपद पंचायत मे सभापति के पद पर हैं वे अपने जनपद क्षेत्र मे कई विकास कार्य किये हैं साथ ही सामाजिक एवं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले युवा चेहरा माने जा रहे हैं । ग्राम पंचायत लोहारी के आश्रित ग्राम कोदोपाली, टेंवारी, हाटमहुआ में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
इस बार अब पंचायतों में कितने युवा चेहरे सरपंच के रूप में जीत हासिल कर सामने आ पायेंगे ये आने वाला समय ही बताएगा।
Comments