किरण के हाथ में ही रहेगी प्रदेश भाजपा की कमान

किरण के हाथ में ही रहेगी प्रदेश भाजपा की कमान

रायपुर : छत्तीसगढ़ (BJP Chhattisgarh) में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कमान विधायक किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) के पास रहेगी. किरण सिंह देव को दोबारा BJP प्रदेश अध्यक्ष (State President) चुना गया है.

शुक्रवार 17 जनवरी को उनके नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी. गुरुवार 16 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के लिए हुए नामांकन के बाद किरण सिंह देव को दोबारा अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान करेंगे. इसी के साथ बीजेपी का संगठन चुनाव पूरा हो जाएगा.

तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नाम

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन दाखिल हुए थे. ये तीनों ही नामांकन किरण सिंह देव के नाम से दाखिल किए गए. नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai), प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.

21 दिसंबर 2023 को किरण सिंह देव को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार उनको मनोनित किया गया था, जबकि दूसरी बार उन्हें​ निर्वाचित किया जा रहा है.

किरण देव इससे पहले भी संगठन में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले किरण देव आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कौन हैं किरण देव सिंह?

किरण देव जगदलपुर से विधायक हैं, वे जगदलपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. 2009 में नगरीय निकाय चुनाव में किरण देव कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर महापौर बने थे. जगदलपुर के रहने वाले किरण देव पिछले 30 से ज्यादा वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं.

इन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत की थी. बाद में भाजयुमो (भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च) के जिला अध्यक्ष बने और उसके बाद बस्तर के बीजेपी जिला अध्यक्ष बनने का भी मौका मिला.

किरण देव जमींदार परिवार से तालुकात रखते हैं, पेशे से वकील भी हैं. 1985 में बीएससी की डिग्री के लेने के बाद 1989 में एलएलबी किया और फिर वकालत शुरू की थी. इसके साथ ही खेती-किसानी भी करते हैं. किरण देव सिंह की पत्नी रीना सिंह देव शासकीय शिक्षिका है. किरण देव की छवि साफ-सुथरी है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments