कलेक्टर ने जिला ऑडिटोरियम में तैयारियों का लिया जायजा  

कलेक्टर ने जिला ऑडिटोरियम में तैयारियों का लिया जायजा  

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख पत्र का वितरण शनिवार को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। योजना के तहत जिले के 5841 लोगों को भूमि का मालिकाना हक़ मिलेगा। कार्यक्रम क़ा ऑनलाइन प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से होगा। जिला ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिला ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायाजा लेकर अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिए।

बताया गया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि का ड्रोन से सर्वें कराया गया है तथा सर्वे एवं सत्यापन के आधार पर राजस्व विभाग द्वारा अधिकार अभिलेख पत्र तैयर किया गया है।अब तक 45 गांव के 5841लोगों के अधिकार अभिलेख तैयार किये गये हैं। इसमें तहसील कसडोल अंतर्गत 4 ग्रामो के 657, तहसील टुंडरा के 2 ग्राम के 284, पलारी के 9ग्राम के 813,बलौदाबाजार के 3 ग्राम के 379, लवन के 4 ग्राम के 310, सुहेला के 9 ग्राम के 1715, सिमगा के 11 ग्राम के 1515, भाटापारा के 3ग्राम के 168 लोगों को अधिकार अभिलेख पत्र का वितरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि स्वामित्व योजना केंद्र सरकार क़ा महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी वाली भूमि का रिकॉर्ड तैयार करना है। इसके तहत भूमि स्वामियों को उनकी जमीन का मालिकाना अधिकार दिया जाता है।इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विवादित भूमि मामलों का निपटारा और संपत्ति के स्वामित्व का आधिकारिक रिकॉर्ड सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस दौरान सी ई ओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments