6 माह से एक जगह अटकी घडी की सुई, राहगीर हो रहे गुमराह..

6 माह से एक जगह अटकी घडी की सुई, राहगीर हो रहे गुमराह..

धमतरी : इंसानों को घड़ी वक्त का अहसास कराती है.वक्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता.जो आज है वो आने वाले समय के बाद कल बन जाएगा. कल कुछ साल बाद इतिहास में बदल जाएगा.हर किसी को समय के बारे में जानकारी घड़ी देती है.आधुनिक युग में घड़ी की जगह मोबाइल फोन ने ली है.बावजूद इसके वक्त देखने के लिए घड़ी का ही सहारा लिया जाता है. बड़े शहरों में आज भी चौराहों में बड़ी घड़ियां लोगों को समय की जानकारी देते नजर आ जाएंगी.धमतरी में भी लोगों को वक्त की सही जानकारी देने के लिए एक बड़ी घड़ी लगाई गई थी.लेकिन आज ये घड़ी थम चुकी है. नगर घड़ी का वक्त 11 बजकर 20 मिनट पर आकर रुक चुका है.

राहगीरों को गुमराह कर रही घड़ी : लाखों रुपए की लागत से साल 2009 में धमतरी में नगर घड़ी लगाई गई थी. जब से ये घड़ी बनी है तब से लेकर आज तक ना जाने कितनी बार ये खराब हो चुकी है. नगर घड़ी के नीचे शास्त्री जी की मूर्ति भी इसमें लगाई गई है.नगर घड़ी शहर की सुंदरता को प्रदर्शित करता है. लेकिन फिलहाल ये खुद के सही होने का इंतजार कर रहा है. नगर घड़ी चौक शहर के मुख्य मार्ग पर बना हुआ है. यहां से गुजरकर रायपुर, जगदलपुर समेत अन्य शहर और राज्यों तक पहुंचते हैं. 24 घंटे यहां से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन चाहे सुबह हो या शाम ये घड़ी लोगों को सिर्फ एक ही समय 11 बजकर 20 मिनट ही बता रहा है।

व्यापारियों ने घड़ी को विकास से जोड़ा : शहर के व्यापारी राजू पंजवानी के मुताबिक जैसे घड़ी बंद है, वैसे ही धमतरी वालों का समय भी बंद हो गया है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. फिर चुनाव आ गया है फिर नेता लोग वोट मांगने के लिए आएंगे. धमतरी में नगर निगम ने कुछ काम नहीं किया है. राज्य में बीजेपी की सरकार को भी एक साल होने को है. धमतरी के लिए एक भी योजना नहीं निकाली गई है।

15 दिन में घड़ी ठीक करने का दावा : स्थानीय व्यापारी महेश जसूजा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि धमतरी का समय अच्छा हो जाएगा. उनका कहना है कि कुछ समस्याएं रहती है कभी-कभी. अभी धमतरी का नगर घड़ी का समय खराब चल रहा है. मुझे लगता है अब घड़ी बदलने का समय आ गया है. मुझे लगता है विकास हो रहा हैं. वहीं नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कहा कि घड़ी बंद है ये बात मेरे संज्ञान में आई है जल्द ठीक करवाया जाएगा लगभग 15 दिन में ठीक हो जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments