जशपुर : पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पत्थलगांव थाना पुलिस द्वारा ग्राम तमता में की गई, जहां आरोपी हेमंत यादव अपनी डेली नीड्स की दुकान के बगल में बिक्री के लिए शराब छुपाकर रखता था। दरअसल,15 जनवरी 2025 को ग्राम तमता में मेला चल रहा है जिसमें शराब की अवैध बिक्री गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जिसके अनुसार हेमंत यादव, निवासी ग्राम तमता, अपनी दुकान के पास अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करता है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश जयसवाल के मार्गदर्शन में पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।
Comments