मोहला :जिले में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। दोनों पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा से कोमल जंघेल को जिले का चुनाव प्रभारी बनाया है, वहीं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी चुनाव के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष मदन साहू को प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस से मेहुल मारू को नगर निकाय के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर भी प्रभारियों की नियुक्ति की है।
दोनों पार्टियों द्वारा चुनाव के मद्दे नजर लगातार बैठके ली जा रही है। कांग्रेस जिले के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तीनों ब्लॉक मुख्यालयों में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रही है। वहीं बीजेपी के चुनाव प्रभारी लगातार बैठक आयोजित कर चुनाव जीतने की तैयारी में लगे है। भाजपा इस बार जिले की एक मात्र नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट जीतकर पंद्रह सालों का सुखा दूर करना चाहती है।
Comments