शराब पीने पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शराब पीने पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : विवरण - दिनांक 25.08.2024 को प्रार्थीया अनिता सोनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वे घर के सामने अपने बड़े भाई गोविन्द साहू के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी आरोपी तिलक साहू, बिट्टू निर्मलकर एवं अनिल सिन्हा आये और तिलक साहू द्वारा कंधे पर हाथ रखते हुए प्रार्थीया से शराब पिलाने एवं शराब पीने के लिये पैसा की मांग किये जिसपर प्रार्थीया द्वारा उन्हें मना करने पर तीनो आरोपी द्वारा मॉ बहन की अश्लील गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर आरोपी तिलक साहू द्वारा अपने हाथ में रखे किसी वस्तु से प्रार्थीया के दाहिने कान, दोनो हाथ में एवं सिर में वार करते हुए चोट पहुंचाया, बीच बचाव करने पर प्रार्थीया के मां एवं बड़े भाई से हाथ मुक्के मारपीट करने किये कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क.684/24 धारा-296,115 (2),351 (3),119(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से आरोपीगण फरार थे। फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, कि मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी खमतराई क्षेत्र में दिखे है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचंकर आरोपी पर 01. नीलकमल उर्फ बिट्टू निर्मलकर पिता नन्दकुमार निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी गंगा नगर खमतराई 02. अनिल उर्फ टिकेन सिन्हा पिता ललित सिन्हा उम्र 19 वर्ष भनपुरी साकिन दुर्गा मंदिर के पास गंगा नगर थाना खमतराई को गिरफ्‌तार कर विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालश पेश किया गया है।

नाम गिरफ्तार आरोपी-

01. नीलकमल उर्फ बिट्टू निर्मलकर पिता नन्दकुमार निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन गंगानगर दुर्गा मंदिर के पास थाना खमतराई रायपुर।

02.अनिल उर्फ टिकेन सिन्हा पिता ललित सिन्हा उम्र 19 वर्ष साकिन गंगानगर दूर्गा मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments