विधायक सुनील सोनी ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

विधायक सुनील सोनी ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर :  दक्षिण के विधायक और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी ने डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जिसमें 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और 77.53 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समस्त निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमने कहा था कि आप भाजपा को जिताइए हम विकास करेंगे, रायपुर दक्षिण का सर्वांगीण विकास ही हमारा संकल्प है और आपका आशीवार्द मिला तो आज हम तेजी से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, 

यह आपका आशीवार्द ही है जो हमें कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है। महापौर और सांसद के रुप में पहले भी मुझे आप सभी के लिए कार्य करने का अवसर मिला और इस दौरान पानी टंकी से लेकर विभिन्न सड़कों के निर्माण तक अनेकों विकास कार्य हुए जिसने रायपुर की तस्वीर बदली।आज विधायक के रुप में भी मैं इस विजन के साथ कार्य कर रहा हूं कि आने वाले 4 साल में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं का हल हो सके और रायपुर दक्षिण का एक नए रुप में दिखाई दे।

यह सब आपके आशीवार्द से ही संभव हो रहा है और मेरा आग्रह है कि जिस प्रकार आपने अपने आशीर्वाद और समर्थन से डबल इंजन की सरकार बनाई, रायपुर में विधायक और सांसद भाजपा के बनाए उसी प्रकार आनेवाले चुनाव में भी अपना आशीर्वाद देकर महापौर और पार्षद भी भाजपा का बनाइए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि डबल इंजन की सरकार है विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी, क्षेत्र की समस्याओं का तेजी से निराकरण होगा और रायपुर दक्षिण में सड़क, बिजली, पानी, भवन, नाली निर्माण आदि से संबंधित सुविधाएं और बेहतर होगी। इस दौरान पार्षद मनोज वर्मा जी, पार्षद सरिता वर्मा जी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष केदार धनगर जी, मंडल प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल जी, राज गायकवाड़ जी, आशीष धनकर जी, ममता वर्मा जी, राजकुमारी साहू जी, सीमा सिंह जी, सौरभ ठाकुर जी, और पुनीत देवांगन जी समेत क्षेत्र के अन्य निवासीगण भी उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments