लिव इन पार्टनर के इंश्योरेंस के करीब 1 करोड़ रुपए गबन के फिराक में शख्स, पर हत्या का आरोप..

लिव इन पार्टनर के इंश्योरेंस के करीब 1 करोड़ रुपए गबन के फिराक में शख्स, पर हत्या का आरोप..

रायबरेली निवासी गीता शर्मा पीजीआई स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थीं। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। वह गिरिजा शंकर के साथ कई सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुछ दिन पहले वह पीजीआई इलाके में सड़क किनारे घायल अवस्‍था में मिली थी। उसकी मौत हो गई है।

लखनऊ: पीजीआई इलाके में शुक्रवार सुबह लिवइन में रह रही एक युवती घायल हालत में सड़क पर पड़ी मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रॉमा-2 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के भाई ने लिवइन में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन कर रही है।

रायबरेली निवासी गीता शर्मा पीजीआई स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती थीं। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब छह बजे पुलिस को गीता के घायल पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला को ट्रॉमा-2 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

एक्‍सीडेंट की बात बताई

गीता के भाई लालचंद ने बताया कि बहन कई सालों से रायबरेली निवासी गिरिजा शंकर के साथ लखनऊ में ही रही थी। गिरिजा ने सुबह फोन करके उसे जानकारी दी कि गीता का एक्सिडेंट हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई। लालचंद का आरोप है कि उसे एक घंटे तक गाड़ी में घुमाया गया। गिरिजा शंकर ने पहले बताया कि बहन पीजीआई ट्रॉमा-2 में भर्ती है। वहां पहुंचे तो उनको पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया।

पहले से शादीशुदा है गिरिजा शंकर: भाई

लालचंद का आरोप है कि गिरिजा शंकर ने उसकी बहन की हत्या की है। गीता के नाम करीब एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस था, जिसका नॉमिनी गिरिजा शंकर ही था। भाई का कहना है कि दोनों की शादी दो साल पहले तय हो गई थी, लेकिन गिरिजा शंकर बाद में टालमटोल करने लगा। वह पहले से ही शादीशुदा था। उसने बहन को बातों में फंसाकर उससे 13 लाख रुपये भी ले लिए थे।

पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रॉमा-2 के पीछे एक घायल युवती के पड़े होने की सूचना मिली थी। उसे इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर युवती की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments