नई दिल्ली: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है, जिसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। 19 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन हो सकता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अब तक 8 बार हो चुका है। टीम इंडिया ने साल 2013 में यह खिताब जीता था और 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा था। ऐसे में जानते है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए।
Champions Trophy में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
1. शिखर धवन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन का नाम पहले नंबर पर हैं। धवन ने 10 मैचों में 77 की औसत से 701 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 3 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
2.सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। गांगुली ने 73 के औसत से टूर्नामेंट में 665 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से टूर्नामेंट में 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले।
3. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का चैंपियंस ट्रॉफी में खूब बल्ला चलता था। उन्होंने इतिहास में कुल 19 मैच खेलते हुए 627 रन अपने नाम दर्ज किए। चैंपियंस ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने के मामले में संयुक्त बल्लेबाज भी हैं।
4. विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 13 मैच खेलते हुए 529 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 88 का रहा है और अब तक कुल 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली के पास मौका है कि वह द्रविड़ को पछाड़ सके, जिसके लिए उन्हें 99 रन की दरकार हैं।
5. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप-5 में हैं। उन्होंने अब तक 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कुल 481 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.44 का रहा है। रोहित के बल्ले से एक शतक भी निकला हैं।
Comments