ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, जानें कैटेगरी वाइज पासिंग पर्सेंटेज

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, जानें कैटेगरी वाइज पासिंग पर्सेंटेज

नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जाम 19 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 29 दिसंबर को सभी सेटों की आंसर की जारी कर दी गई थी। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से AIBE की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर घोषित किया जायेगा जिसके बाद परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।

पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग पर्सेंटेज प्राप्त करना अनिवार्य
आपको बता दें कि इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए कैटेगरी वाइज अलग अलग पासिंग पर्सेंटेज तय किया गया है। जनरल एवं ओबीसी वर्ग को पास होने के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा वहीं एससी/ एसटी/ डिसेबल्ड कैंडिडेट्स के लिए पासिंग अंक 40 फीसदी तय किया गया है।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
AIBE 19 Result 2024 जारी होते ही परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको मांगी गई डिटेल ( रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसे आप चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।

आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करवाया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना आवश्यक होता है।

AIBE 19 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से 15 नवंबर तक पूर्ण की गई थी। फीस जमा करने के लिए लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 निर्धारित थी। फॉर्म में करेक्शन 22 नवंबर तक किये जा सकते थे। ऑल इंडिया बार एग्जाम XIX का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को देशभर के 50 शहरों में करवाया गया था। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments