सुर्खियों में जियो कॉइन, क्या है जियो कॉइन...क्या जियो कॉइन से करोड़पति बन सकते हैं?

सुर्खियों में जियो कॉइन, क्या है जियो कॉइन...क्या जियो कॉइन से करोड़पति बन सकते हैं?

भारत और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने ब्लॉकचेन और वेब3 टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है. इस पहल का उद्देश्य जियो के डिजिटल ऑफरिंग्स को और अधिक सशक्त बनाना है.

क्या है Jio Coin?

जियो कॉइन एक ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन है, जिसे जियो के ऐप्स और सेवाओं जैसे MyJio, JioCinema आदि पर इंटरैक्शन के जरिए अर्जित किया जा सकता है. इसके अलावा, JioSphere ब्राउज़र का उपयोग करके इंटरनेट ब्राउज करने पर भी ये टोकन कमाए जा सकते हैं. ये टोकन उपयोगकर्ताओं के पॉलीगॉन वॉलेट में जमा किए जाएंगे. हालांकि, वर्तमान में ये टोकन न तो ट्रांसफर किए जा सकते हैं और न ही किसी बाजार में बेचे जा सकते हैं.

Jio Coin से कैसे करें कमाई?

जियो कॉइन को सीधे खरीदा नहीं जा सकता. इसे कमाने के लिए आपको JioSphere ब्राउज़र का उपयोग करना होगा.

अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर JioSphere ब्राउज़र डाउनलोड करें.

जियो नंबर से साइन अप करें.

ब्राउज़र में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके ‘Jio Coin Wallet’ ऑप्शन चुनें.

लॉगिन के बाद टोकन अर्जित करना शुरू करें.

जियो कॉइन की संभावित कीमत

अभी तक जियो कॉइन की कीमत का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत $0.5 (करीब ₹43.30) प्रति टोकन हो सकती है. इसके उपयोग और मांग बढ़ने के साथ इसकी कीमत में इजाफा होने की संभावना है.

क्या Jio Coin से बन सकते हैं करोड़पति?

सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं कि जियो कॉइन भविष्य में मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग डिस्काउंट और ईंधन भुगतान जैसे लेनदेन में इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, रिलायंस ने अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसलिए किसी भी दावे पर पूरी तरह भरोसा करना सही नहीं होगा.

भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार का रुख

भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी को वैध नहीं मानती है. क्रिप्टो से हुए लाभ पर 30% कर और 1% टीडीएस देना अनिवार्य है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार के सख्त रुख को स्पष्ट किया है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments