नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। CMAT 2025 Admit Card ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जारी किये गए हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में संपन्न होगी परीक्षा
आपको बता दें कि CMAT 2025 का आयोजन 25 फरवरी को दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में संपन्न करवाई जाएगी।
Comments