UGC का बड़ा फैसला, 03 यूनिवर्सिटी में दाखिला पर रोक.. चक्रव्यूह में 20 से अधिक विश्विद्यालय..

UGC का बड़ा फैसला, 03 यूनिवर्सिटी में दाखिला पर रोक.. चक्रव्यूह में 20 से अधिक विश्विद्यालय..

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय सहित देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्ती के प्रस्तावित नए नियमों के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पीएचडी डिग्री देने में हेराफेरी करने वाले विश्वविद्यालयों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई है। इस मामले में राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और उन्हें पांच साल तक पीएचडी में प्रवेश देने से प्रतिबंधित किया है।

20 अन्य विश्वविद्यालय जांच के घेरे में

इसके साथ ही 30 अन्य विश्वविद्यालयों की जांच चल रही है। इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालय शामिल है। यूजीसी ने राजस्थान के जिन तीन विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरु, सन राइज यूनिवर्सिटी अलवर और ¨सघानिया यूनिवर्सिटी झूंझनू शामिल है। इन तीनों ही विश्वविद्यालयों पर पीएचडी से जुड़े नियमों व मूल्यांकन की प्रक्रिया को न मानने पर यह कार्रवाई की गई है।

यूजीसी के मुताबिक पीएचडी डिग्री देने में देश भर के कई विश्वविद्यालयों की ओर से लचर रवैया अपनाने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद उच्च स्तरीय कमेटी गठित करके इसकी जांच शुरू की गई। पहले चरण की जांच में ही राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों की भूमिका संदिग्ध पायी गई। इसके आधार पर उन्हें नोटिस जारी कर सफाई पेश करने को कहा गया है। सफाई में तीनों ही विश्वविद्यालयों ने जो जवाब दिया, उससे संतुष्ट न होने पर यूजीसी ने तीनों विश्वविद्यालयों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

सूत्रों के मुताबिक जांच में देश के 30 और विश्वविद्यालयों की भूमिका संदिग्ध पायी गई है। जिसकी जांच चल रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। यूजीसी के मुताबिक पीएचडी डिग्री देने में गड़बड़ करने वाली तीनों ही विश्वविद्यालयों को पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2029-30 तक के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस दौरान वह पीएचडी में प्रवेश नहीं दे सकते है। गौरतलब है कि यूजीसी ने पीएचडी डिग्री को लेकर यह सख्ती शिक्षक भर्ती से जुड़े नए नियमों को प्रस्तावित करने के बाद उठाया है। जिसमें शिक्षकों की भर्ती से लेकर प्रमोशन तक में पीएचडी डिग्री को प्रमुखता से शामिल किया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments